
ओडिशा: पुरी मार्केट में 12 घंटे बाद भी नहीं बुझी भीषण आग, संकरे रास्ते बने परेशानी
क्या है खबर?
ओडिशा के पुरी स्थित लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स में बुधवार को लगी भीषण आग 12 घंटे बाद भी नहीं बुझाई जा सकी है।
दांड रोड स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर रात लगभग 8:00 बजे कपड़े की दुकान में आग लगी थी, जो धीरे-धीरे पूरे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 40 दुकानों में फैल गई।
अग्निशमन दल को संकरे रास्तों के कारण आग पर पूरी तरह से और तेजी से काबू पाने में परेशानी हो रही है।
आग
3 दमकलकर्मी घायल, 100 से ज्यादा पर्यटक निकाले गए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्निशमन दल के महानिदेशक का कहना है कि संकरे रास्ते, संपर्क मार्गों की कमी और निकासी न होने की वजह से बचाव अभियान में परेशानी आ रही है।
इलाके में एक होटल से 100 पर्यटकों को बाहर निकाला गया है। इस दौरान संकरे रास्तों की वजह से पर्यटकों को बचाने में तीन दमकलकर्मियों को भी धुएं की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
पुरी में भीषण आग को बुझाने का काम जारी
#Puri market complex blaze continues to rage even after 12 hours; 90 trained fire fighters have been pressed into service. Fire services DG says ‘we are facing issues due to lack of exit & approach roads’#Odisha pic.twitter.com/QLhXWrYa9R
— OTV (@otvnews) March 9, 2023