LOADING...
ओडिशा में सड़क किनारे सेंटा क्लॉज की टोपी बेच रहे लोगों को खदेड़ा
ओडिशा में सेंटा क्लॉज की टोपी बेंच रहे युवक को खदेड़ा गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ओडिशा में सड़क किनारे सेंटा क्लॉज की टोपी बेच रहे लोगों को खदेड़ा

लेखन गजेंद्र
Dec 22, 2025
01:11 pm

क्या है खबर?

ओडिशा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति सड़क किनारे सेंटा क्लॉज की टोपी बें रहे लोगों को प्रताड़ित करते दिख रहा है। वीडियो में पीले रंग का कुर्ता पहने एक व्यक्ति कार से उतरता है और सड़क के किनारे लाल-सफेद टोपी बेच रहे लोगों से अपना सामान उठाने को कहता है। वीडियो किस शहर का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह संभवत: गंजम जिले का बताया जा रहा है।

प्रताड़ना

वीडियो में क्या कहा?

वीडियो में कार में सवार व्यक्ति टोपी विक्रेता से पूछता है कि तुम कहां से आए हो और उससे आधार कार्ड दिखाने को कहा है? विक्रेता खुद को राजस्थान से बताता है। इसके बाद युवक कहता है कि ये हिंदू राष्ट्र है, यहां ये सब क्रिश्चियन नहीं चलेगा। वह कहता है कि अगर गरीब हो तो जगन्नाथ का सामान बेच, ये सब नहीं चलेगा। युवक उस विक्रेता से अनुमति के कागज भी दिखाने को कहता है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो

Advertisement