Page Loader
ओडिशा: पत्नी के शव को उठाकर कई किलोमीटर पैदल चला शख्स, पुलिस ने की मदद
ओडिशा निवासी पत्नी के शव को कंधे पर लादकर पैदल चला (तस्वीर: ट्विटर/@APPOLICE100)

ओडिशा: पत्नी के शव को उठाकर कई किलोमीटर पैदल चला शख्स, पुलिस ने की मदद

लेखन गजेंद्र
Feb 09, 2023
02:56 pm

क्या है खबर?

ओडिशा के कोरापुट जिले में 35 वर्षीय व्यक्ति अपनी पत्नी का शव कंधे पर लादकर कई किलोमीटर पैदल चला। वह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित अस्पताल से लौट रहा था। कोरापुट निवासी सामुलु पांगी ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी गुरु को विशाखापट्टनम में भर्ती कराया था, जहां उसकी तबीयत ठीक न होने पर घर ले जाने को कहा गया। वह पत्नी को ऑटो से गांव वापस ला रहा था कि तभी उसकी पत्नी की बीच रास्ते में मौत हो गई।

असंवेदना

ऑटो चालक ने बीच रास्ते में छोड़ा, पुलिस ने घर पहुंचाया

रास्ते में पत्नी की मौत के बाद ऑटो चालक ने आगे ले जाने से मना कर दिया और चेल्लुरू रिंग रोड पर दोनों को उतारकर चला गया। कोई साधन न मिलने पर पांगी ने पत्नी को कंधे पर लादा और गांव की ओर चल दिया जो वहां से 80 किलोमीटर दूर था। लोगों ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी। तब आंध्र प्रदेश पुलिस ने उसे एंबुलेंस से घर पहुंचाया। ओडिशा में पहले भी ऐसी घटनाएं आ चुकी हैं।