ओडिशा: कोरापुट जिले में बस पलटने से 4 यात्रियों की मौत, 40 अन्य घायल
क्या है खबर?
ओडिशा के कोरापुट जिले में बड़ा हादसा घटित हुआ है। वहां एक यात्री बस के पलटने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द कर दिए। आइए पूरी घटना जानते हैं।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि बस कटक के नियाली से करीब 50 श्रद्धालुओं को लेकर गुप्तेश्वर मंदिर जा रही थी। इसी दौरान बोइपारीगुडा थाना क्षेत्र के गुप्तेश्वर के पास डोकरीघाट में तीखे मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में 12 वर्षीय किशोर सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पुलिस ने घायल यात्रियों को बोइपारीगुडा अस्पताल में भर्ती कराया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें फोटो
Life is precious..
— BSF_ODISHA (@BSFODISHA) December 29, 2024
In a tragic bus accident, a tourist bus lost balance & fell inside the ditch from the steep slope in Dukarighat, Koraput. Troops of COB Ramgiri 180Bn #BSFOdisha rushed the site with an ambulance & saved precious lives in Swift evacuation.#BorderSecurityForce pic.twitter.com/WOXehzClZF
मुआवजा
मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने मुआवजे की भी घोषणा की है।
उन्होंने सभी मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
इसी तरह अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हरसंभव उपचार मुहैया कराया जाए।