दलित विरोधी विज्ञापन दिखाने के लिए जोमैटो को नोटिस, 'लगान के कचरा' को दिखाया था
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दलित विरोधी विज्ञापन दिखाने के आरोप में फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो को नोटिस जारी किया है। जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल को नोटिस जारी कर जातिवादी विज्ञापन के जरिए दलित समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। कंपनी की ओर से जवाब नहीं देने पर समन जारी किया जाएगा। जोमैटो को यह नोटिस 12 जून को जारी किया गया।
क्या है पूरा मामला?
जोमैटो के विज्ञापन में कलाकार आदित्य लखिया को 'कचरा' के रूप में दिखाया गया है। उन्होंने 'लगान' फिल्म में दलित व्यक्ति 'कचरा' का किरदार निभाया था। उस समय 'कचरा' नाम पर भी आपत्ति जताई गई थी। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी विज्ञापन में जोमैटो ने लखिया को 'कचरा' के रूप में दिखाते हुए बेकार तौलिया, गमला, मेज और लैम्प के रूप में दिखाया था। हालांकि, विरोध बढ़ने के बाद जोमैटो ने माफी मांगते हुए विज्ञापन हटा लिया था।