
नोएडा की नामी सोसाइटी में पार्किंग को लेकर विवाद, सुरक्षाकर्मियों ने युवक-युवती को डंडों से पीटा
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे नोएडा की एक रिहायशी सोसाइटी में गुरुवार रात को पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने युवक और युवती को लाठी-डंडों से पीट दिया।
घटना सेक्टर-137 में स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में रात 1:30 बजे घटी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें निजी सुरक्षाकर्मी डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं।
शिकायत के बाद पुलिस ने 6 आरोपी सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
मारपीट
कैसे शुरू हुआ विवाद?
सोसाइटी में रहने वाले निवासी देर रात अपनी कार के साथ पहुंचे थे, लेकिन गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने कार में पार्किंग स्टीकर न होने पर उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया।
निवासी अपनी कार लेकर चले गए। 30 मिनट बाद जब वे वापस लौटे तब भी उन्हें सोसाइटी में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस पर सुरक्षाकर्मियों की उनसे बहस हो गई।
आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने युवती के बाल खींचे और उनको पीटा और गला दबाया।
ट्विटर पोस्ट
मारपीट का वीडियो आया सामने
नोएडा सेक्टर 137 में कल रात का बवाल। एक पॉश सोसाइटी में।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) March 1, 2024
ऐसे सीन अब हर दिन आते हैं। सोचें,अपने मूल से दूर यहाँ इतनी दूर जब कोई घर लेता है तो क्या ऐसे दिन के लिए? एनसीआर की सोसाइटी में कई जगह अराजकता आ गई है। इस तरह मारा-पीटा जा रहा है। बात कुछ भी हो,गार्ड गुंडे लग रहे हैं इसमें pic.twitter.com/8BhytGW2UI