Page Loader
नोएडा के लॉजिक्स मॉल में भीषण आग लगने से अफरातफरी मची, धुएं से भर गई इमारत
नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी आग (तस्वीर: एक्स/@siddharth2596)

नोएडा के लॉजिक्स मॉल में भीषण आग लगने से अफरातफरी मची, धुएं से भर गई इमारत

लेखन गजेंद्र
Jul 05, 2024
01:33 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-24 स्थित लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग से पूरा मॉल धुआं-धुआं हो गया। इस बीच खरीदारी कर रहे लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नजदीक मॉल में घटना के वक्त काफी लोग मौजूद थे। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस और दमकल कर्मचारी मॉल के अंदर जांच कर रहे हैं।

हादसा

कैसे लगी आग?

अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, मॉल के प्रथम तल पर स्थित एडिडास के शोरूम में आग लगी थी। इसका शटर बंद था, तो धुआं फैल गया। दमकल कर्मियों ने शटर काटकर आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान सभी लोग खुद को बचाने में कामयाब रहे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह से मॉल में काफी नुकसान हुआ है। पुलिस को मॉल से धुआं कम करने के लिए शीशों को तोड़ना पड़ा।

ट्विटर पोस्ट

नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी आग