नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी, गोलियां चली
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार की रात छात्रों के 2 गुटों में मारपीट हो गई। इस बीच काफी पत्थर चलाए गए और गोलीबारी हुई। घटना सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास की बताई जा रही है। मारपीट में शामिल छात्र यूनिवर्सिटी के बताए जा रहे हैं। आरोप है कि करीब 12 लोगों ने कार सवार 2 युवकों के साथ मारपीट की और कार के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद 2 राउंड गोलीबारी भी की गई।
वीडियो में सुनाई दी गोली चलने की आवाज
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक लाल रंग की कार तेज रफ्तार में भागते दिख रही है। इस दौरान गोलियों की आवाज भी सुनाई देती है। मामले में पुलिस की ओर से गोली चलने की बात का खंडन किया गया है। खबर आ रही है कि पीड़ित छात्रों ने पुलिस को अपनी शिकायत दी है। बता दें कि एमिटी यूनिवर्सिटी के पास आए दिन हंगामे की खबर आती है।