LOADING...
LoC पर 19 दिन बाद पहली बार शांति से गुजरी रात, कोई गोलीबारी नहीं
LoC पर 19 दिन बाद शांति (तस्वीर: एक्स/@BSF_Rajasthan)

LoC पर 19 दिन बाद पहली बार शांति से गुजरी रात, कोई गोलीबारी नहीं

लेखन गजेंद्र
May 12, 2025
08:37 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के साथ भारी तनाव के बाद रविवार और सोमवार के बीच की रात ऐसी रही, जिस दौरान नियंत्रण रेखा (LoC) पर किसी प्रकार की कोई गोलाबारी और गोलीबारी नहीं हुई। भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में 19 दिन बाद शांति से रात गुजरी। पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद 11 मई की रात संघर्ष विराम उल्लंघन में पूर्ण विराम लगा। पुंछ समेत कई इलाकों में शांति है।

शांति

23 अप्रैल से 6 मई तक जारी थी छोटे हथियारों से गोलीबारी

पहलगाम हमले के बाद LoC पर पाकिस्तान की सीमा पार बनी चौकियों से छोटे हथियारों से लगातार रात में गोलाबारी की जा रही थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाने पर लिया। इसके बाद 7 से 11 मई के बीच दोनों देशों के बीच भारी गोलाबारी और हवाई हमले शुरू हो गए और सीमा पर शांति चली गई।

शांति

दोनों देशों के बीच 10 मई को युद्ध विराम पर सहमति बनी

पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने शनिवार 10 मई को दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया था। उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। हालांकि, इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमले कर दिए थे, लेकिन बाद में उन्हें रोक दिया गया।

ट्विटर पोस्ट

जम्मू-कश्मीर में रविवार का दृश्य