
तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के दोषी ने खुद को पहुंचाई चोट, दीवार से मारा सिर
क्या है खबर?
निर्भया कांड में फांसी की सजा पाए विनय शर्मा ने तिहाड़ जेल में दीवार से सिर मारकर खुद को चोटिल करने की कोशिश की है। इससे उसे हल्की चोटें आई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि उसने रविवार को अपनी सेल की दीवार से सिर मारा।
गौरतलब है कि विनय समेत मामले के चारों दोषियों को फांसी देने के लिए 3 मार्च का दिन तय किया गया है।
आइये, इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सुनवाई
भूख हड़ताल पर बैठा है विनय- वकील
कोर्ट में सुनवाई के दौरान शर्मा के वकील ने बताया था कि वह जेल में भूख हड़ताल पर बैठा है और मानसिक रूप से बीमार है। इसलिए उसे फांसी नहीं दी जा सकती।
कोर्ट ने उनकी दलील को खारिज करते हुए शर्मा समेत चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए नया डेथ वारंट जारी किया है।
इसके तहत उन्हेंं 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। दोषियों के लिए तीसरी बार डेथ वारंट जारी हुआ है।
मामला
क्या है निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड मामला?
16 दिसंबर, 2012 की रात अपने दोस्त के साथ फिल्म देखकर लौट रही 23 वर्षीय निर्भया के साथ छह लोगों ने दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप किया था।
इलाज के दौरान निर्भया ने दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए थे।
इस मामले में कुल छह आरोपी थे। इनमें से एक नाबालिग था और एक ने जेल में आत्महत्या कर ली।
बाकी बचे चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है।
कानूनी विकल्प
तीन दोषियों के सारे कानूनी विकल्प खत्म
फांसी की सजा पाए चारों दोषियों में से तीन के सभी कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं। वहीं चौथे दोषी मुकेश के पास अभी क्यूरेटिव पीटिशन और राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने का विकल्प बाकी है।
नियमों के मुताबिक, एक मामले में सजा पाए सभी दोषियों को एक साथ सजा दी जा सकती है। इसलिए मुकेश के विकल्प बचे होने के कारण बाकी दोषियों को फांसी नहीं हो पा रही है।
वारंट
पहले कब जारी हुए डेथ वारंट?
दोषियों को फांसी देने के लिए दो बार डेथ वारंट जारी हो चुका है। सबसे पहले 7 जनवरी को जारी हुए वारंट में दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन एक दोषी की याचिका लंबित होने के कारण इसका पालन नहीं हो सका।
इसके बाद 17 जनवरी को जारी वारंट में 1 फरवरी को फांसी देने का आदेश था, लेकिन इस दिन भी फांसी नहीं हो सकी। अब तीसरा वारंट जारी हुआ है।