
जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई की अलग-अलग तस्वीर पेश करते तीन नए वीडियो आए सामने
क्या है खबर?
पिछले साल 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया के अंदर छात्रों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई में कुछ नए वीडियो सामने आए हैं, जो अलग-अलग तस्वीर पेश करते हैं।
एक वीडियो में पुलिस को लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर लाठी बरसाते हुए देखा जा सकता है, वहीं दूसरे वीडियो में बाहर से आकर लाइब्रेरी में जमा हो रहे छात्रों को एक बड़ी मेज की मदद से गेट को बंद करते हुए देखा जा सकता है।
जानकारी
गेट तोड़कर लाइब्रेरी के अंदर घुस रही है पुलिस
एक तीसरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस को गेट तोड़कर और मेज हटाकर लाइब्रेरी के अंदर घुसते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद पुलिसकर्मी छात्रों पर लाठीचार्ज करते हैं। कुछ छात्र पुलिस के हाथ भी जोड़ रहे हैं।
पृष्ठभूमि
15 दिसंबर को जामिया यूनिवर्सिटी में घुसी थी पुलिस
पिछले साल दिसंबर में संसद से नागरिकता कानून (CAA) पारित होने के बाद देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे।
ऐसा ही एक प्रदर्शन 15 दिसंबर को जामिया यूनिवर्सिटी के पास हुआ था जिसमें हिंसा हुई और कई बसों को फूंक दिया गया।
इसके बाद देर शाम दिल्ली पुलिस जामिया यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गई और लाइब्रेरी तक में जाकर छात्रों पर बर्बर कार्रवाई की। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
जानकारी
200 छात्र हुए थे घायल, पुलिस ने लाइब्रेरी में घुसने के आरोपों को किया था खारिज
घटना में 200 छात्र घायल हुए थे। पुलिस की लाठी से घायल एक छात्र की आंख की रोशनी चली गई थी। लाइब्रेरी में घुसने की बात से इनकार करते हुए पुलिस ने कहा था कि वो हुडंदंगियों का पीछा करते हुए यूनिवर्सिटी में घुसी थी।
पहला वीडियो
रविवार को छात्रों ने जारी किया पुलिस की बर्बर कार्रवाई का वीडियो
मामले में नया ट्विस्ट तब आया जब रविवार को छात्रों के एक संगठन जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (JCC) ने पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया।
इस वीडियो में पुलिस को लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर लाठी बरसाते हुए देखा जा सकता है। छात्र कुर्सियों के नीचे छिपते और पुलिस के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिख रहे एक छात्र ने अपने चेहरे पर रूमाल बांध रखा है और उसके सामने रखी किताब बंद है।
ट्विटर पोस्ट
लाइब्रेरी में पुलिस का लाठीचार्ज दिखाता पहला वीडियो
Exclusive CCTV Footage of Police Brutality in Old Reading Hall, First floor-M.A/M.Phill Section on
— Jamia Coordination Committee (@Jamia_JCC) February 15, 2020
15/12/2019
Shame on you @DelhiPolice @ndtvindia @ttindia @tehseenp @RanaAyyub @Mdzeeshanayyub @ReallySwara @ANI @CNN @ReutersIndia @AltNews @BBCHindi @the_hindu @TheQuint @BDUTT pic.twitter.com/q2Z9Xq7lxv
दूसरा वीडियो
पुलिस के सूत्रों की तरफ से भी आया वीडियो
ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की जबरदस्त आलोचना हुई और लोगों ने उसकी कार्रवाई पर सवाल खड़े किए।
इसके बाद पुलिस के सूत्रों की तरफ से भी एक वीडियो सामने आया जिसमें बाहर से भागकर आ रहे छात्रों को लाइब्रेरी में इकट्ठा होते हुए देखा जा सकता है।
इनमें से एक छात्र के हाथ में पत्थर है, वहीं कई छात्रों के चेहरे पर रुमाल बंधा हुआ है।
सवाल
दूसरा वीडियो सामने आने के बाद उठे सवाल
वीडियो में छात्रों को दो बड़ी मेज की मदद से लाइब्रेरी के गेट को बंद करते हुए देखा जा सकता है।
एक छात्र के हाथ में पत्थर होने और कई के चेहरों पर रुमाल बंधे होने के कारण सवाल भी उठ रहे हैं।
सबसे अहम सवाल ये है कि क्या छात्र बाहरी लोगों को शरण दे रहे थे और अगर वीडियो में दिख रहे सभी लोग छात्र हैं तो क्या वे बाहर उपद्रव करके आए थे।
ट्विटर पोस्ट
दूसरे वीडियो में पत्थर लिए दिखा छात्र
And here is the CCTV clip of the innocent, diligent students of Jamia Milia who were studiously poring over books when the Delhi Police stormed in .... pic.twitter.com/Xvs7nZFmVz
— Nandini 🇮🇳 (@NAN_DINI_) February 16, 2020
तीसरा वीडियो
तीसरे वीडियो में दिखी पुलिस की बर्बरता
इस बीच एक तीसरा वीडियो भी सामने आया है जो दूसरे वीडियो के बाद का है। इसमें पुलिस को गेट तोड़कर और मेज हटाकर लाइब्रेरी में घुसते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस के अंदर घुसने के बाद छात्र बाहर निकलने के लिए गेट के पास जमा हो जाते हैं और हाथ जोड़कर पुलिस से बाहर निकलने देने को कहते हैं।
इस दौरान पुलिस बीच-बीच में छात्रों पर लाठी बरसती रहती है।
जानकारी
CCTV कैमरा तोड़ रहा है एक पुलिसकर्मी
वीडियो में पुलिस को कुछ छात्रों को बाहर निकालने के बाद लाइब्रेरी के अंदर बचे बाकी छात्रों पर बेरहमी से लाठी बरसाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के अंत में एक पुलिसकर्मी अपने डंडे से CCTV कैमरे को तोड़ देता है।
ट्विटर पोस्ट
तीसरे वीडियो में हाथ जोड़ रहे छात्र, लाठी चला रही पुलिस
Unmissable-
— Saahil Murli Menghani (@saahilmenghani) February 17, 2020
NEW JAMIA CCTV.
Watch the barbarity. Cops beating students mercilessly.
Don't miss fear in eyes of students. Girls folding hands. It's this panic trauma that I have heard 1st hand from students. NO student has been questioned or arrested!pic.twitter.com/uJ38Q4Pm5u
सोशल मीडिया प्रतिक्रिया
सुविधानुसार तीनों वीडियो का उपयोग कर रहे सोशल मीडिया के "महारथी"
सोशल मीडिया पर इन तीनों वीडियो को हर कोई अपनी सुविधा के हिसाब से उपयोग कर रहा है।
जो लोग पुलिस की कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं, वे अपना पक्ष रखने के लिए दूसरे वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें एक छात्र के हाथ में पत्थर है।
वहीं छात्रों के समर्थन में खड़े लोग पहले और तीसरे वीडियो के जरिए अपना पक्ष रख रहे हैं जिसमें पुलिस को बेरहमी से लाठी बरसाते हुए देखा जा सकता है।