
किग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया को मिली दो साल की सजा, जानें मामला
क्या है खबर?
IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक और जाने-माने कारोबारी नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नेस के पास 25 ग्राम नशीला पदार्थ मिला था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
वाडिया को मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उन्हें अब सजा सुनाई गई है।
कारोबार
91,700 करोड़ की संपत्ति के मालिक
कस्टम अधिकारियों को नेस के पास से नशीला पदार्थ मिला था। इस पर उन्होंने कहा कि वो निजी इस्तेमाल के लिए ले जा रहे हैं।
बता दें, नेस वाडिया भारत के मशहूर कारोबारी नुस्ली वाडिया के बेटे हैं। उनकी कुल संपत्ति 91,700 करोड़ रुपए है।
वाडिया ग्रुप के कारोबार में ब्रिटानिया बिस्किट, बॉम्बे डाइंग से लेकर गोएयर एयरलाइन जैसी कंपनियां है।
इस मामले में अभी तक वाडिया ग्रुप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
IPL टीम
प्रीति जिंटा के साथ किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक
नेस वाडिया बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ रिलेशनशिप में थे। उनके रिश्ते में दरार 2014 में आई, जब प्रीति ने उन पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।
प्रीति ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर उनके साथ छेड़छाड़ करने, गालियां देने और धमकी देने का आरोप लगाया था।
नेस ने इसे लेकर प्रीति से माफी मांगी थी, जिसके बाद यह मामला खत्म हो गया। दोनों अब भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक हैं।
जानकारी
वाडिया ग्रुप की कंपनियों के शेयर धड़ाम
नेस वाडिया की गिरफ्तारी की खबर आते ही वाडिया ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। ग्रुप की कंपनियों बॉम्बे डाइंग, बॉम्बे बरमाह और नेशनल पेरोक्साइड के शेयर क्रमशः 17 प्रतिशत, 6 प्रतिशत और 5 प्रतिशत गिर गए।