Page Loader
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में शिक्षक ने बच्चों से दूसरे बच्चे को लगवाए थप्पड़, देखें वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शिक्षक ने छात्रों से दूसरे छात्र को थप्पड़ लगवाए (तस्वीर: unsplash)

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में शिक्षक ने बच्चों से दूसरे बच्चे को लगवाए थप्पड़, देखें वायरल वीडियो

लेखन गजेंद्र
Aug 25, 2023
07:36 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक महिला शिक्षक कक्षा में बैठी हैं और वह बच्चों से एक दूसरे बच्चे को थप्पड़ लगाने को कह रही हैं। वीडियो एक्स पर साझा करते हुए एक पत्रकार ने लिखा, 'यूपी के मुजफ्फरनगर के इस स्कूल में टीचर हिंदू बच्चों से मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ मरवा रही। अब इसके आगे क्या बाकी है?' घटना का वीडियो जारी होने के बाद यूजर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शर्मनाक

नेहा पब्लिक स्कूल का मामला

यह वीडियो मुजफ्फरनगर के थाना मनसूरपुर के ग्राम खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा खड़ा है, तभी 2 बच्चे अपनी सीट से उठकर आते हैं और शिक्षक के सामने आकर उसे थप्पड़ मारते हैं। वीडियो पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक चिकित्सक ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस वीडियो को दिल तोड़ने वाला बताते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग किया है।

ट्विटर पोस्ट

मुजफ्फरनगर के स्कूल से सामने आया वीडियो