Page Loader
राहुल गांधी के खिलाफ बोलना पड़ा भारी, मुंबई यूनिवर्सिटी ने डायरेक्टर को जबरन छुट्टी पर भेजा

राहुल गांधी के खिलाफ बोलना पड़ा भारी, मुंबई यूनिवर्सिटी ने डायरेक्टर को जबरन छुट्टी पर भेजा

Jan 15, 2020
12:20 pm

क्या है खबर?

मुंबई यूनिवर्सिटी नेे अपने एक डायरेक्टर को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी। सिर्फ इतना ही नहीं, यूनिवर्सिटी ने उनके खिलाफ जांच करने के लिए एक कमेटी भी बनाई। जबरन छुट्टी पर भेजे गए योगेश सोमान यूनिवर्सिटी के एकेडमी ऑफ थियेटर आर्ट्स के डायरेक्टर हैं। कुछ छात्र सोमान की टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।

कार्रवाई

यूनिवर्सिटी की कार्रवाई के बाद प्रदर्शन खत्म

सोमवार को यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सुहास पेडनेकर ने प्रदर्शनकारी छात्रों को पत्र लिखकर बताया कि यूनिवर्सिटी ने सोमान के खिलाफ दी गई शिकायतों की जांच के लिए के एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद सोमान को छुट्टी पर भेज दिया गया है। सोमान को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI, लेफ्ट छात्र संगठन AISF और छात्र भारती के छात्रों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।

मामला

सोमान ने की थी यह टिप्पणी

दिसंबर में दिल्ली में आयोजित एक रैली में राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर बयान दिया था। इस बयान पर टिप्पणी करते हुए सोमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें उन्होंने कहा था, "आप (राहुल गांधी) वास्तव में सावरकर नहीं हो, सच तो यह है कि आप आप सच्चे गांधी भी नही हो। आपके पास कोई वैल्यू नही है। यह कहते हुए गांधी के पप्पूगिरी का विरोध करता हूं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये सोमान का वीडियो

जानकारी

भाजपा ने साधा महाराष्ट्र सरकार पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई यूनिवर्सिटी के इस कदम की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि यह सरकार असहिष्णु है। बता दें कि MVA में कांग्रेस भी शामिल है।