
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, 5 की मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां तीर्थयात्रियों से भरी बस एक ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिर गई, जिससे 5 यात्रियों की मौत हो गई।
फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, हादसा देर रात 1 बजे लोनावला के पास हुआ। घटना के समय बस में 84 यात्री सवार थे, जो डोंबिवली के केसर गांव से पंढरपुर जा रहे थे।
हादसे में 40 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसा
मार्ग पर है ट्रैक्टर चलने की मनाही
पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर स्थित भगवान विठ्ठल के मंदिर जा रहे थे। अचानक ट्रैक्टर के आने से बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और उससे भिड़ गया।
टक्कर के बाद बस 40 फीट गहरी खाई में गिर गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
पुलिस एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित ट्रैक्टर के आने की जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे
VIDEO | Maharashtra: Atleast five people lost their lives and several got injured after the bus they were travelling in plunged into a ditch on Mumbai-Pune expressway.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2024
“The incident occurred last night at around 1 am on Mumbai-Pune Express Highway. Around 84 people were… pic.twitter.com/KzZiODOuzy