मुंबई पुलिस ने नहीं चुकाया 94 करोड़ का बिल, BMC ने डिफॉल्टर लिस्ट में डाला
क्या आप जानते हैं कि बृह्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने मुंबई पुलिस को डिफॉल्टर की लिस्ट में डाला है? जी हां, सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई सूचना में पता चला है कि मुंबई पुलिस पर पानी के बिल के रूप में BMC के 93 करोड़ 85 लाख 79 हजार 151 रुपये बकाया है। ये पानी का बिल मुंबई पुलिस के विभिन्न विभागों जैसे GRP आदि को मिलाकर है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
मुंबई पुलिस कमिश्नर के नाम पर कई कनेक्शन
RTI कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने यह RTI लगाई थी। शेख के मुताबिक, BMC ने अब मुंबई पुलिस को डिफॉल्टर लिस्ट में डाल दिया है। हैरानी की बात यह है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर के नाम पर पानी के कई कनेक्शन लिए गए हैं।
RTI में मांगी थी जानकारी
इंडिया टूडे के मुताबिक, शेख ने बताया, "मैंने BMC के जल विभाग में RTI लगाकर सूचना मांगी थी कि विभाग पर कितनी राशि बकाया है, पुलिस के नाम पर लिए गए कितने कनेक्शन डिफॉल्टर हो गए हैं और कितने समय से बिलों का भुगतान नहीं हुआ है।" जवाब में पता चला कि अधिकतर कनेक्शन ने 4-5 महीनों से बिल नहीं चुकाया है और BMC ने पुलिस कमिश्नर, DGP ऑफिस, ट्रैफिक पुलिस ऑफिस के कनेक्शन को डिफॉल्टर लिस्ट में डाला है।
462 कनेक्शन डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल
RTI में मिली जानकारी के मुताबिक, BMC ने कुल 466 कनेक्शन्स में से 462 को डिफॉल्टर लिस्ट में डाल दिया गया है। ये कनेक्शन पुलिस कमिश्नर, सब-डिवीजनल ऑफिसर, महाराष्ट्र स्टेट पुलिस, ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर आदि के नाम पर है।
जानकारी सामने आने के बाद राजनीति शुरू
RTI सामने आने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी नेता रईस शेख ने BMC से डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल कनेक्शन को काटने की मांग की है। वहीं BMC में कांग्रेस नेता रवि राजा ने कहा कि सरकार को यह राशि तुरंत चुकानी चाहिए। पुलिस लोगों की सेवा में लगी है इसलिए कनेक्शन नहीं काटा जा सकता, लेकिन यह राशि लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इसलिए सरकार को यह राशि तुरंत चुकानी चाहिए।
मुख्यमंत्री और नेताओं ने भी नहीं चुकाया था बिल
कुछ समय पहले RTI में पता चला था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिवसेना और भाजपा के कई नेताओं के घरों में दिए गए कनेक्शन का बिल नहीं चुकाया गया था। RTI के मुताबिक, इन नेताओं के नाम पर पानी के कई कनेक्शन थे।