मुंबई पुलिस ने की पुष्टि, सलमान खान को गोल्डी बराड़ ने भेजा था धमकी भरा ईमेल
क्या है खबर?
मुंबई पुलिस ने बुधवार को पुष्टि की कि अभिनेता सलमान खान को 18 मार्च को मिला धमकी भरा ईमेल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भेजा था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ब्रिटेन में छिपा हुआ है। मामले में मुंबई पुलिस ने इंटरपोल की मदद ली थी। उन्होंने बराड़ के संबंध में ब्रिटेन सरकार (संबंधित विभाग) को एक अनुरोध पत्र भी भेजा है।
बता दें, बराड़ पर मई, 2022 में पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है।
धमकी
क्या लिखा था ईमेल में?
इंडिया टुडे के मुताबिक, ईमेल सलमान खान के करीबी सहयोगी प्रशांत गुंजालकर को भेजा गया था। भेजने वाले का पता रोहित गर्ग के रूप में चला है।
मेल में लिखा था, 'गोल्डी बराड़ आपके बॉस (सलमान खान) से बात करना चाहता है। अगर वह चाहते हैं कि मामला बंद हो जाए तो उन्हें (गोल्डी बराड़) बोलने दीजिए। अगर वह आमने-सामने बात करना चाहते हैं तो बताएं। इस बार हमने आपको समय पर सूचित किया था, अगली बार आप केवल चौकेंगे।'