
अनंत अंबानी की शादी में बम की अफवाह फैलाने के आरोप में गुजरात से इंजीनियर गिरफ्तार
क्या है खबर?
मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान बम धमाके की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान गुजरात निवासी 32 वर्षीय इंजीनियर वायरल शाह के रूप में हुई है।
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा टीम ने मंगलवार सुबह आरोपी शाह को वडोदरा स्थित घर से गिरफ्तार किया है। उसे मुंबई लेकर आया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी शाह से पूछताछ की जा रही है।
धमकी
एक्स पर पोस्ट की थी धमकी
FFSFIR नाम के एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'मेरे मन में एक विचार आया है कि अगर अंबानी की शादी में बम फट जाए तो आधी दुनिया उलट-पुलट हो जाएगी। एक पिन कोड में अरबों-खरबों खत्म।'
इस पोस्ट के संज्ञान में आने के बाद मुंबई पुलिस ने वैवाहिक स्थल पर आसपास के इलाकों में सुरक्षा और बढ़ा दी थी।
सात ही पुलिस की साइबर टीम ने अकाउंट का ब्योरा जुटाने के लिए एक्स से संपर्क किया था।
शादी
12 जुलाई को हुई थी अनंत-राधिका की शादी
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत-राधिका ने 12 जुलाई को शादी की थी। 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह रखा गया था।
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश-विदेश के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार, खिलाड़ी और राजनेता पहुंचे थे। 'शुभ आशीर्वाद' के बाद 14 जुलाई यानी रविवार को रिसेप्शन रखा गया था।
इस दौरान शादी में एक यूट्यूबर और एक बिजनेसमैन को जबरन घुसने पर गिरफ्तार किया गया था। यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी।