बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसवाले को रोकना पड़ा महंगा, गिरफ्तार हुआ युवक
मुंबई में एक युवक को बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसवाले को रोकना महंगा पड़ गया। इसके बदले में युवक और दो राहजनों को दो दिन की पुलिस रिमांड और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जाना पड़ा। वहीं बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिस वाले को 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। यह घटना खेरवाड़ी की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
युवक ने छीनी पुलिसवाले से बाइक की चाबी
दरअसल, पवन नामक युवक ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसवाले को रोककर उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद बार-बार पवन पुलिसवाले से हेलमेट के लिए पूछते रहे। जब एक राहगीर ने बीच में आकर मामला सुलझाने की कोशिश की तो पवन ने कहा कि उन्हें बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए 1,000 रुपये जुर्माना देना पड़ा था। इस दौरान पुलिसवाला पवन को पुलिस चौकी में आने की बात कहता है।
पुलिसवाले को दी गालियां
इसके बाद पुलिसवाला किसी से हेलमेट लेकर वहां से जाने की कोशिश करता है। पवन उसे चाबी देते हुए गालियां देते हैं और भविष्य में कानून न तोड़ने की सलाह भी। इसके बाद पुलिसवाला वहां से निकल जाता है।
पुलिस ने कहा- शराब के नशे में थे युवक
थाने में जाकर पुलिसवाले ने पवन समेत तीन लोगों के खिलाफ धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने में बाधा पहुंचाने) और 341 (गलत तरीके से रोकने की सजा) के तहत मामला दर्ज कराया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि तीनों युवकों ने शराब पी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।