Page Loader
मुंबई: अफगानिस्तान की पूर्व प्रथम महिला बनकर साइबर ठगी, बुजुर्ग के 5 लाख रुपये उड़ाये
अफगानिस्तन की पूर्व प्रथम महिला बनकर मुंबई के निवासी से 5 लाख रुपये ठगे (तस्वीर: pixabay)

मुंबई: अफगानिस्तान की पूर्व प्रथम महिला बनकर साइबर ठगी, बुजुर्ग के 5 लाख रुपये उड़ाये

लेखन गजेंद्र
Apr 10, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

मुंबई के अंधेरी में रहने वाले 71 वर्षीय रमेश कुमार शाह ने पुलिस में शिकायत की कि एक महिला ने खुद को अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की पत्नी रुला गनी बताकर उनसे 5 लाख रुपये ठग लिए। शाह ने बताया कि उन्हें 18 फरवरी को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें साइबर ठगों ने खुद को 'अफगानिस्तान की पूर्व प्रथम महिला' रुला गनी बताया। उन्होंने मदद की आवश्यकता बताते हुए 2.2 करोड़ डॉलर के निवेश में मदद मांगी।

ठगी

25 प्रतिशत हिस्से का दिया लालच

शाह ने बताया कि उनसे कहा गया कि उनको 2.2 करोड़ डॉलर में 25 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा और बाकी राशि एक व्यवसाय में निवेश की जाएगी, जिससे उन्हें लाभ होगा। ईमेल भेजने वाले ने पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए पासपोर्ट की एक प्रति, दो तस्वीरें और 2.2 करोड़ डॉलर की रसीद भी भेजी, जिससे उसने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके बाद 5 लाख रुपये का लेनदेन हुआ और कुछ दिनों बाद शाह की कॉल उठनी बंद हो गईं।