मुंबई में बहुमंजिला सोसाइटी की लिफ्ट टूटकर गिरी, 20 वर्षीय युवक की मौत
मुंबई के उपनगर विक्रोली स्थित एक बहुमंजिला सोसाइटी की लिफ्ट टूटकर गिरने से उसमें सवार एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा पूर्वी मुंबई के स्टेशन रोड स्थित सिद्धिविनायक सोसाइटी में दोपहर 01ः30 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि कांच की लिफ्ट में हादसे के समय चार युवक मौजूद थे, जो लिफ्ट टूटने पर सीधे जमीन पर गिरे और फंस गए। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने लिफ्ट खोलकर लोगों को निकाला।
एक युवक ने अस्पताल पहुंचकर तोड़ा दम
ब्रह्ममुंबई नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि 24 मंजिला इमारत की टूटी लिफ्ट से चार लोगों में तीन अपने आप ही बाहर आ गए, जबकि उसमें फंसे एक 20 वर्षीय युवक को बड़ी मुश्किल से निकाला गया। उसे घाटकोपर स्थित राजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पिछले महीने पहले बांद्रा रेलवे स्टेशन पर 20 यात्री लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे थे, जिन्हें काफी मुश्किल से निकाला गया।