Page Loader
मुंबई: ट्रेन सेवाएं बाधित हुई तो जान जोखिम में डालकर पटरियों पर चलकर दफ्तर पहुंचे लोग
मुंबई में ट्रेन सेवा बाधित होने पर पटरी पर चले लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

मुंबई: ट्रेन सेवाएं बाधित हुई तो जान जोखिम में डालकर पटरियों पर चलकर दफ्तर पहुंचे लोग

लेखन गजेंद्र
Jul 24, 2024
02:45 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लोकल ट्रेन को वहां की जीवनरेखा कहा जाता है, जिस पर रोजाना लाखों लोग सफर करके अपनी-अपनी नौकरी पर पहुंचते हैं। बुधवार को दफ्तर जाने के समय पर सायन और माटूंगा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित हुई तो लोग पटरियों पर चलकर अपने गंतव्य तक जाने की कोशिश करते दिखे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में यह काफी जोखिम भरा दिख रहा है क्योंकि ट्रैक लोगों की भीड़ से पटा है।

सवाल

फिल्म निर्देशक ने वीडियो साझा कर जिम्मेदारों पर निशाना साधा?

वीडियो को कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया और जिम्मेदारों पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'लोकल ट्रेन सेवा बंद होने के कारण मुंबईकर अपने कार्यालय पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक पर चल रहे हैं। बस एक साधारण सवाल पूछें: क्या आप किसी सभ्य देश में नागरिकों पर इस तरह के अत्याचार की कल्पना भी कर सकते हैं?' बता दें कि मुंबई में बारिश के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित हैं।

ट्विटर पोस्ट

रेलवे ट्रैक पर भीड़ का वीडियो