LOADING...
पंजाब: बेटी को लगी नशे की लत, जंजीरों से बेड से बांधने पर मजबूर हुई मां

पंजाब: बेटी को लगी नशे की लत, जंजीरों से बेड से बांधने पर मजबूर हुई मां

Aug 28, 2019
03:03 pm

क्या है खबर?

पंजाब में नशे की समस्या किस हद तक बढ़ रही है, इसकी बानगी पेश करता एक मामला सामने आया है। अमृतसर के इस मामले में एक 24 वर्षीय लड़की ड्रग्स और नशे की इस कदर आदी हो गई कि उसे रोकने के लिए उसके परिवार को उसे जंजीरों की मदद से बेड से बांधना पड़ा। लड़की हर रोज ड्रग्स पर 500 से 1,000 रुपये खर्च करती थी और इसके लिए घर से सामान चोरी करके ले जाती थी।

मामला

कई दिन तक गायब रहती थी लड़की

मामला अमृतसर के रंजीत एवेन्यू का है। ड्रग्स की आदी हो चुकी लड़की इस पर रोजाना 500-1,000 रुपये का नशा करती थी और अपनी इस लत को पूरा करने के लिए घर का सामान बेचती थी, जिससे तंग आकर उसकी मां ने जंजीरों की मदद से उसे बेड से बांध दिया। ब्यूटी टेक्नीशियन रही लड़की सामान लेकर कई दिन के लिए गायब हो जाती थी। अक्सर कई बाद दिन बाद उसे बेसुध पाया जाता था।

नशे की लत

ब्यूटी पार्लर में काम के दौरान लगी नशे की लत

लड़की की मां को चिंता है कि नशे की चाह उसकी बेटी को पागल कर सकती है और इसलिए रात भर उस पर नजर रखती हैं। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में एक ब्यूटी पार्लर में काम करने के दौरान उनकी बेटी को नशे की ये लत लगी। उन्होंने कहा कि परिवार ने उसका नशा छुड़ाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में उन्हें अपनी ही बेटी को बेड से बांधने जैसा फैसला लेना पड़ा।

Advertisement

मदद

परिवार ने मांगी राज्य सरकार से मदद

लड़की की मां ने कहा, "कौन अपने बच्चे को ऐसे बांधना चाहता है? लेकिन मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा है। मैं 6-7 बार उसे नशा मुक्ति केंद्र भेज चुकी हूं, लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ।" मामले में परिवार ने राज्य सरकार से मदद मांग की है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने बयान जारी करते नशा मुक्ति के प्रयासों में मदद करने का आश्वासन दिया है, लेकिन कहा कि किसी व्यक्ति को बांधना गैरकानूनी है।

Advertisement

सवाल

पंजाब सरकार पर उठ रहे सवाल

मामले के सामने आने के बाद पंजाब सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं जो राज्य में नशे की समस्या को कमतर करके आंकती रही है। अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला लड़की के घर भी गए थे, जहां लड़की ने अगर वह चाहें तो किसी को कॉल करके उनके लिए ड्रग्स लाने का प्रस्ताव दिया। नशे की समस्या के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए औजला ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से इसके समाधान पर बात करेंगे।

Advertisement