दिवाली तक शुरू हो सकती हैं अधिकतर हवाई सेवाएं, केंद्रीय मंत्री ने दिए संकेत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बंद की गई हवाई सेवाओं को दिवाली तक बहाल किया जा सकता है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका संकेत देते हुए कहा कि दिवाली तक कोरोना काल से पहले की तरह अधिकतर हवाई उड़ानें बहाल हो सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार मुंबई और कोलकाता आदि जगहों से भी अधिक उड़ानें शुरू करेगी, जहां कोरोना के कारण अभी तक कई प्रतिबंध जारी हैं।
हर हफ्ते बढ़ा रहे 5,000 यात्री- पुरी
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पुरी ने कहा कि रविवार तक घरेलू उड़ानों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 98,800 थी, जो कोरोना संकट से पहले की तुलना में एक तिहाई है। उन्होंने कहा, "हम हर हफ्ते 5,000 यात्री बढ़ा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि गणेश चतुर्थी आयोजन के बाद हम मुंबई से ज्यादा उड़ाने शुरू कर देंगे। धीरे-धीरे बेंगलुरू और कोलकाता से भी उड़ाने बढ़ेंगी। हम जल्द ही पहले का 50 प्रतिशत का आंकड़ा छू लेंगे।"
45 फीसदी क्षमता के साथ संचालन कर रही एयरलाइन कंपनियां
अभी मुंबई हवाई अड्डे से रोजाना 100 उड़ानों का संचालन हो रहा है। दूसरी तरफ दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद में संक्रमितों की ज्यादा संख्या के कारण इन शहरों से कोलकाता की उड़ानें 31 अगस्त तक बंद हैं। पुरी ने कहा कि दिवाली (14 नवंबर) तक पहले की तरफ काफी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। अभी तक सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को कोरोना काल से पहले की तुलना में 45 फीसदी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सवाल पर क्या बोले पुरी?
वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सवाल पर पुरी ने कहा कि यह पूरी तरह वायरस के व्यवहार पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, "मैं नहीं बता सकता कि दूसरे देश भारत से जाने वाले लोगों को प्रवेश करने देंगे या नहीं, लेकिन हमने मुश्किल घड़ी में कुछ शानदार काम किए हैं। आज हमारे अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और इंग्लैंड के साथ एयर बबल हैं। मैंने ऐसे 13 और एयर बबल का ऐलान किया है।"
RT-PCR टेस्ट का सर्टिफिकेट दिखाने पर नहीं होना होगा क्वारंटाइन
उन्होंने कहा, "हमने 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन के साथ शुरुआत की थी। इसमें सात दिन संस्थागत और सात दिन होम क्वारंटाइन था। अब हम एक नई चीज की शुरुआत करने जा रहे हैं। अगर आपके पास बीते 96 घंटे में कराए गए RT-PCR टेस्ट का सर्टिफिकेट है और आप कोरोना नेगेटिव हैं तो ग्रीन चैनल के माध्यम से जा सकते हैं। हम ऐसी चीजें शुरू कर रहे हैं ताकि हालात सामान्य किए जा सकें।"
विमानन क्षेत्र पर कोरोना संकट का बुरा असर
कोरोना वायरस संकट और कई देशों में लगे लॉकडाउन के कारण विमानन क्षेत्र पर बुरा असर पड़ा है। अकेले भारत में इस क्षेत्र को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है और कई एयरलाइन कंपनियां वित्तीय संकट का सामना कर रही है। इस बारे में पुरी ने कहा कि जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी संचालन शुरू कर एयरलाइन कंपनियों को बचाया जा सकता है। सरकार इस दिशा में पूरे प्रयास कर रही है।