Page Loader
लखनऊ से अहमदाबाद की इंडिगो फ्लाइट में मच्छरों का आतंक, वीडियो वायरल
लखनऊ से अहमदाबाद की इंडिगो फ्लाइट में मच्छरों का आतंक (तस्वीर: pixabay)

लखनऊ से अहमदाबाद की इंडिगो फ्लाइट में मच्छरों का आतंक, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Mar 29, 2023
03:59 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गुजरात के अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें यात्री मच्छरों से परेशान हैं। अमित त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E 6968 लखनऊ से अहमदाबाद फ्लाइट में मच्छरों का बोलबाला.... इतने अधिक दाम वसूलने के बाद भी मच्छरों से कटवाते हुए सफर करने को मजबूर यात्री।' यूजर ने वीडियो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग किया है।

लापरवाही

पहले भी सामने आ चुकी है मच्छरों की यह समस्या

यूजर के ट्वीट पर इंडिगो ने जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट में असुविधा के लिए खेद प्रकट किया और प्रतिक्रिया को गंभीरता से लेते हुए बताया कि उनकी सभी उड़ानें प्रस्थान से पहले धूमन से होकर गुजरती है। उन्होंने शिकायत संबंधित टीम को भेजा है। यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले गो एयर की लखनऊ से बेंगलुरू फ्लाइट और इंडिगो की लखनऊ से इंदौर के बीच फ्लाइट में भी यात्रियों ने मच्छरों के होने की शिकायत की थी।

ट्विटर पोस्ट

यात्री ने शेयर किया फ्लाइट में मच्छरों का वीडियो