ट्रेनों के महिला कोच में यात्रा करने पर 1,400 से अधिक पुरुष गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने पूर्वी रेलवे जोन में ट्रेनों में लगे महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुषों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। RPF ने अभियान चलाकर अक्टूबर महीने में महिला कोच में अवैध रूप से यात्रा करने को लेकर 1,400 से अधिक पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया है। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को इस कार्रवाई की पुष्टि की है। RPF ने इन उल्लंघनों के संबंध में 1,200 से अधिक मामले भी दर्ज किए हैं।
कई रेलवे डिवीजनों में की गईं गिरफ्तारी
ये गिरफ्तारियां पूर्वी रेलवे जोन के विभिन्न डिवीजनों में की गई हैं। RPF ने हावड़ा डिवीजन में 262 पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जबकि सियालदह डिवीजन में यह आंकड़ा 574 गिरफ्तारी का रहा है। इसी तरह, मालदा और आसनसोल डिवीजनों में भी क्रमशः 176 और 392 गिरफ्तारियां की गई हैं। रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 58 में रेलगाड़ियों में महिला यात्रियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अगल कोच लगाने का प्रावधान किया गया है।
पूर्वी रेलवे ने ने दी कठोर कार्रवाई की चेतावनी
पूर्वी रेलवे के अधिकारियों ने पुरुष यात्रियों से नियमों का पालन करने और महिलाओं के लिए निर्धारित कोच या ट्रेनों में यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी असुविधा का सामना कर रही महिलाएं रेलवे अधिकारियों से मदद लेने के लिए 139 पर कॉल कर सकती हैं। अधिकारी ने चेतावनी दी कि अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास दोनों शामिल हो सकते हैं।