देशभर में फिर सक्रिय हुआ मानसून, राजस्थान से गुजरात तक जारी है भारी बारिश का दौर
देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। राजस्थान से लेकर गुजरात तक भारी बारिश का दौर जारी है। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश का तंत्र सक्रिय हो गया है। भारी बारिश से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में जलभराव हो गया है और नदियां उफान पर है। इसी तरह दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की वजह से वलसाड और नवसारी जिलों में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
दिल्ली में अगले 5 दिन रहेगा बारिश का दौर
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 5 दिनों में हल्की से मध्य दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान बादल छाए रह सकते हैं और तेज हवा की वजह से लोगों को गर्मी के साथ उमस से भी राहत मिल सकती है। सोमवार को भी दिल्ली में छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, आने वाले दिनों में कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है।
गुजरात में 27 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने गुजरात में 27 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी तरह अगले 24 घंटों में दक्षिण और मध्य राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा, उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, सिक्किम, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ और ओडिशा के ढेंकनाल, अंगुल, जाजापुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर में भारी बारिश की संभावना है।