Page Loader
मंदिर में बैठे थे युवक-युवती, उपद्रवियों ने 'लव जिहाद' बताकर युवक को पीटा; देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के बरेली में लव जिहाद का आरोप लगाकर युवक को पीटा

मंदिर में बैठे थे युवक-युवती, उपद्रवियों ने 'लव जिहाद' बताकर युवक को पीटा; देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Sep 19, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कुछ लोग मंदिर में बैठे युवक और युवती को डांटते और युवक की पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि युवक-युवती एक जगह बैठे हैं। तभी कुछ लोग आकर पूछते हैं, "आप दोनों क्या कर रहे हैं यहां? आपको नहीं पता कि यहां लिखा है कि मुसलमान का आना मना है, ऊपर से तू हिंदू महिला के साथ बैठा है।"

लव जिहाद

पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया

वीडियो में आसपास के लड़के युवक पर 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए उसे बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान युवती के साथ आई एक अन्य लड़की किसी को फोन लगाकर मदद मांगती दिख रही है। मामले में बरेली पुलिस ने एक्स पर लिखा, 'संदर्भित प्रकरण के संबंध में थाना किला बरेली पर नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर 2 लोगो की गिरफ्तारी कर ली गयी है। वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।'

ट्विटर पोस्ट

युवक को 'लव जिहाद' के नाम पर पीटा (सावधान- वीडियो में गालियों का उपयोग है)