उत्तर प्रदेश: छोटे भाई की कनपटी पर बंदूक लगाकर नाबालिग से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बंदूक की नोक पर 15 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
चार आरोपियों ने नाबालिग किशोरी के परिजनों के रिश्तेदारी में जाने का फायदा उठाते हुए उसके छोटे भाई की कनपटी पर बंदूक लगा दी और उसके बाद बारी-बारी से किशोरी से दुष्कर्म किया।
परिजनों के आने पर किशोरी ने घटना की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण
आरोपियों ने परिजनों के नहीं होने का उठाया फायदा
इंडिया टुडे के अनुसार, फागुना थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को नाबालिग के परिजन किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए थे।
उस दौरान उनके पड़ोसी ने किशोरी और उसके छोटे भाई को घर में अकेले सोते हुए देख लिया। रात को पड़ोसी दीवार फांदकर घर में घुस गया और किशोरी के सिर पर बंदूक तान दी।
इसके बाद उसने किशोरी से घर का दरवाजा खुलवाकर बाहर खड़े अपने तीन दोस्तों को भी अंदर बुला लिया।
वारदात
आरोपियों ने किशोरी के छोटे भाई की कनपटी पर बंदूक लगाकर किया गैंगरेप
पुलिस ने बताया कि घर में घुसने के बाद आरोपियों ने किशोरी के छोटे भाई की कनपटी पर बंदूक लगा दी और चारों आरोपियों ने बारी-बारी से उससे दुष्कर्म किया।
इस दौरान आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बना लिया और किशोरी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने तथा वीडियो वायरल करने की धमकी दे दी।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों के आने पर किशोरी ने घटना की जानकारी दी।
शिकायत
किशोरी के पिता ने आरोपियों के खिलाफ दी शिकायत
पुलिस ने बताया कि किशोरी के पिता ने शनिवार को थाने पहुंचकर पड़ोसी युवक सहित उसके तीन अन्य साथियों केे खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया, जिसमें उससे दुष्कर्म होने की पुष्टि हो गई।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, घर में जबरन घुसने, आपराधिक धमकी, POCSO एक्ट और IT अधिनियम की विभिनन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
कार्रवाई
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था।
टीमों ने विभिन्न जगहों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों ने नाबालिग के घर में घुसकर गैंगरेप करने की बात स्वीकार की है।