उत्तर प्रदेश: मेरठ में युवकों ने युवतियों का हिजाब खींचा, उनके दोस्त को पीटा; 1 गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक युवतियों का हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं। घटना 13 मई की बताई जा रही है।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, भगत सिंह मार्केट में अपने दोस्तों के साथ घूम रहीं युवतियों को लड़कों ने घेर लिया और उनका वीडियो बनाने लगे। आरोप है कि लड़कों ने युवतियों से बदसलूकी की और उसके दोस्त को पीटा।
पुलिस के मुताबिक, मामले में आरोपी तनवीर को गिरफ्तार किया गया है।
वायरल
हिंदू को दोस्त बनाने पर लड़कों ने की बदसलूकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़कियां जन्मदिन की शॉपिंग के लिए मार्केट में थीं। तभी उन्होंने अपने दोस्त को नाम से बुलाया, जिस पर आसपास के लड़कों ने उसके दोस्त को घेर लिया और बदसलूकी करने लगे।
लड़कियां वीडियो में कहती सुनी जा सकती हैं, "ये दोस्त हैं।" इस पर आरोपी लड़के कहते हैं, "कैसे दोस्त हैं ये? हिंदुओं को दोस्त बनाओगे तुम।"
पुलिस का कहना है कि मामले में 15 लोगों की पहचान की गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में युवतियों और उसके दोस्त को तंग करते दिखे आरोपी युवक
मेरठ में दोस्तों संग घूम रही लड़कियों का हिजाब खींचा..
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) May 15, 2023
बोला- हिंदुओं को दोस्त बनाओगी तुम, मेरठ में साथी युवक को पीटा; आरोपी अरेस्ट https://t.co/ugMA4srt1p pic.twitter.com/T2JwL6DBrJ