पाकिस्तान द्वारा RAW एजेंट बताए गए भारतीय व्यक्ति ने खुद को बताया निर्दोष, जानें क्या कहा
इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने भारत और उसकी खुफिया एजेंसी अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW) पर अपने एजेंट्स के जरिए पाकिस्तान में 2 हाई प्रोफाइल लोगों की हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। उसने अशोक कुमार आनंद नामक एक व्यक्ति को भी RAW एजेंट बताते हुए इस साजिश में शामिल बताया था और उसकी तस्वीरें जारी की थीं। अब आनंद ने पाकिस्तान के सभी आरोपों को खारिज करते हुए खुद को महज एक कारोबारी बताया है।
क्या बोले अशोक कुमार आनंद?
इंडिया टुडे से बात करते हुए अशोक कुमार आनंद ने पुष्टि की कि पाकिस्तानी मीडिया ने जो फोटो और पासपोर्ट दिखाए थे, वे उन्हीं के थे, लेकिन वे दुबई में महज एक कारोबारी हैं और उनका RAW से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, "ये आरोप झूठे और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं एक साधारण कारोबारी हूं, लेकिन अब मुझे धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।" उन्होंने कहा कि उनकी निजी जानकारी साझा कर पाकिस्तान ने उन्हें खतरे में डाल दिया है।
दुबई से वापस लौटे आनंद
आनंद ने कहा, "मैं दुबई से वापस आ गया क्योंकि मैं डरा हुआ था... मेरे दोस्तों ने कहा कि ISI (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) मेरा पीछा करेगी और मैं मुसीबत में पड़ सकता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं दुबई में अपने कार्यालय में था जब मुझे भारत से मेरे दोस्तों और परिजनों के कॉल आए कि मेरा नाम टीवी पर आ रहा है। मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं पता क्या हो रहा है और इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है।"
क्या है मामला?
इस साल जनवरी में पाकिस्तान के विदेश सचिव मोहम्मद साइरस सज्जाद काजी ने इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारत पर RAW के जरिए पाकिस्तान में राज्येतर और न्यायेतर हत्याएं करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि जैश-ए-मोहम्मद के शाहिद लतीफ और लश्कर-ए-तैयबा के रियाज अहमद की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ होने के विश्वसनीय सबूत हैं। उन्होंने आनंद और योगेश कुमार का नाम विशेष तौर पर लिया था और उन्हें आरोपी बताया था।
भारत ने पाकिस्तान के आरोपों पर क्या कहा था?
भारत ने पाकिस्तान के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उस पर झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया था। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि पाकिस्तान ने जो बोया है, वही काट रहा है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद का केंद्र रहा है और भारत समेत अन्य देशों ने उसे चेताया था कि आतंक और हिंसा की संस्कृति उसे ही निगल जाएगी।