Page Loader
लड़की ने शादी के दबाव में छोड़ा था घर, सात साल बाद PCS अधिकारी बनकर लौटी

लड़की ने शादी के दबाव में छोड़ा था घर, सात साल बाद PCS अधिकारी बनकर लौटी

Sep 15, 2020
09:55 pm

क्या है खबर?

'कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों' इस कहावत को चरितार्थ किया है उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने 35 वर्षीय वाली संजू रानी वर्मा ने। दरअसल, संजू ने सिविल सेवा में जाने के अपने सपने को पूरा करने और घरवालों द्वारा बनाए जा रहे शादी करने के दबाव से बचने के लिए सात साल पहले घर छोड़ दिया था और अब उनका UPPSC-PCS परीक्षा-2018 में चयन हो गया है।

पृष्ठभूमि

साल 2013 में मां की मौत के बाद शुरू हुई परेशानी

न्यूज 18 के अनुसार संजू साल 2013 में मेरठ के RG डिग्री कॉलेज से स्नातक कर चुकी थी और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर कर रही थी। वह सिविल सेवा में जाना चाहती थी, लेकिन उसी दौरान उनकी मां की मौत के बाद परिवारवालों ने उन पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इससे दुखी होकर उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। इसके कारण तब 28 वर्षीया संजू को अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी।

जज्बा

नौकरी के साथ परीक्षा की तैयारी करना जारी रखा

संजू ने बताया कि सात साल पहले जब घर छोड़ा था तो उन्‍हें पता नहीं था कि किन मुसीबतों का सामना करना होगा, लेकिन यह पता था कि घर में रही तो कौनसा संकट उन्‍हें घेर लेगा। ऐसे में वह घर छोड़कर आ गई और किराए पर कमरा ले लिया। उन्होंने बताया कि पैसे नहीं होने के कारण उन्होंने एक निजी स्कूल में अध्यापक की नौकरी की और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी।

सफलता

पिछले सप्ताह PCS परीक्षा में मिली सफलता

संजू ने बताया कि पिछले सप्ताह उनका लोक सेवा आयोग (PCS) परीक्षा में वाणिज्यिक कर अधिकारी पद के लिए चयन हो गया है। इस सफलता के बाद वह घर वापिस लौट आई हैं। उन्होंने कहा, "मेरे घर छोड़ने के फैसले से परिवार के सभी लोग नाराज थे, लेकिन मेरे PCS अधिकारी बनने से अब सब खुश हैं। मैं जानती हूं कि परिवार के प्रति मेरी क्या जिम्मेदारी है। अब मैं परिवार को हर तरह से सपोर्ट करूंगी।"

सवाल

क्या लड़कियों की बड़े होते ही शादी करना सही है?- संजू

संजू ने कहा कि उनका जन्म ऐसे परिवार में हुआ था, जहां लड़कियों की पढ़ाई को महत्व नहीं दिया जाता है। इसी सोच की वजह से उनकी बड़ी बहन की शादी इंटर पास करने के बाद ही कर दी गई थी। उन्होंने सफलता मिलने के बाद कहा, "मुझे समाज द्वारा लड़कियों के लिए बनाया गया शादी का दबाव कभी समझ में नहीं आता। लोग कहते हैं लड़कियों को पढ़ाओ मत, बड़े होते ही शादी कर दो। क्या ये सही है?"

जानकारी

जिला कलक्टर बनना चाहती हैं संजू

संजू ने भले ही PCS परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है, लेकिन उनके सपने बड़े हैं। उन्होंने कहा, "मैं उम्‍मीद कर रही थी कि मुझे SDM की पोस्‍ट मिलेगी। मेरा अंतिम लक्ष्‍य सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल होना है। मैं जिलाधिकारी बनना चाहती हूं।"