उत्तर प्रदेश: मेरठ में हिंसा भड़की, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को जमकर बवाल हुआ। मामला मेरठ की भूसा मंडी का है।
यहां अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर भीड़ ने हमला बोल दिया। दरअसल, लोगों में यह अफवाह फैल गई कि पुलिस यहां वसूली करने आई है।
इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और उनसे हथियार और वायरलेस सेट छीन लिए।
भीड़ यहीं नहीं रूकी और सरकारी बसों समेत दूसरे वाहनों में तोड़फोड़ करने लगी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।
मामला
कैसे शुरू हुआ मामला
भूसा मंडी में झुग्गी-झोंपड़ियां बनी हुई है। बुधवार को कैंटोमेंट बोर्ड के अधिकारी और पुलिस ने जाकर वहां हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
इससे स्थानीय लोगों और अतिक्रमण हटाने गई टीम के बीच कहासुनी हो गई। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और दूसरे अधिकारी अवैध वसूली कर रहे हैं और पैसे नहीं देने पर अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है।
देखते-देखते यह विवाद बढ़ गया और भीड़ ने पुलिस ने वायरलेस सेट छीन लिए।
पुलिस पर आरोप
लोगों का आरोप- पुलिस ने लगाई झुग्गियों में आग
इस विवाद के बीच झुग्गियों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से लगभग 100 झुग्गियां जलकर राख हो गई।
लोगों का आरोप है कि पुलिस ने झुग्गियों में आग लगाई थी। झुग्गियों में रखे सिलेंडर फटने से यह आग फैलती गई और आसपास बनी झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।
एक धार्मिक स्थल भी इस आग की लपटों से घिर गया। आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
स्थिति
इंटरनेट सेवा रोकी गई
मामला बढ़ने के बाद भीड़ ने सड़कों पर जा रहे वाहनों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। भीड़ ने सरकारी बसों को भी निशाना बनाया।
पुलिस का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने आगजनी की कोशिश की। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।
पुलिस ने हुड़दंग कर रहे 12 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने इलाके में कुछ देर तक इंटरनेट भी बंद कर दिया।