
बेंगुलरू: रैंप वॉक के अभ्यास के दौरान MBA छात्रा को पड़ा दिल का दौरा, मौत
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 21 वर्षीय MBA छात्रा की रैंप वॉक के अभ्यास के दौरान मौत का मामला सामने आया है।
खबरों के अनुसार, छात्रा अपने कॉलेज की फ्रेशर्स डे पार्टी के लिए रैंप वॉक की तैयारी कर रही थी।
पुलिस का मानना है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से छात्रा की मौत हुई।
हालांकि अन्य संभावनाओं को देखते हुए भी पुलिस अपनी तरफ से पूरी छानबीन कर रही है।
घटनाक्रम
अचानक बेसुध होकर स्टेज से गिरी छात्रा
21 वर्षीय शालिनी बेंगलुरू के पीन्या स्थित AIMS कॉलेज में MBA प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
उसके कॉलेज में फ्रेशर्स डे पार्टी होनी थी और वो इसकी तैयारियों कर रही थी।
रैंप वॉक के अभ्यास के दौरान वह स्टेज के एक किनारे पर खड़ी हुई थी, तभी अचानक से वह बेसुध होकर स्टेज से नीचे गिर गई।
उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बयान
पुलिस ने कहा, दिल के दौरे को माना जा रहा मौत की वजह
शालिनी की मौत की वजह दिल के दौरे को माना जा रहा है।
डिप्टी पुलिस कमिश्रनर शशि कुमार ने मामले पर बयान देते हुए कहा, "कॉलेज में होने जा रहे फ्रेशर्स डे समारोह के लिए रैंप वॉक का अभ्यास करते वक्त छात्रा की मौत हो गई। मौत का कारण दिल के दौरे को माना जा रहा है। अपनी बारी के बाद वह स्टेज के पास खड़ी थी, तभी वह जमीन पर गिर गई।"
जांच
CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
मामले में पीन्या पुलिस स्टेशन में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CCP) की धारा 174(C) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
किसी आत्महत्या या अप्राकृतिक मौत की स्थिति में इस धारा के तहत केस दर्ज किया जाता है और इसमें उन प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया है जिनका पुलिस और मजिस्ट्रेट को इन मामलों में पालन करना होता है।
पुलिस के अनुसार, पूरी घटना कॉलेज के CCTV कैमरे में कैद है और मामले की जांच की जा रही है।
अन्य घटना
हैदराबाद में भी हुई थी छात्र की मौत
अचानक दिल का दौरा पड़ने से किसी छात्र या छात्रा की मौत का यह पहला मामला नहीं है।
कुछ समय पहले तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी ऐसा मामला सामने आया था जब अचानक एक छात्र की मौत हो गई थी।
गोपी राजू नामक ये छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा देना जा रहा था। लेकिन परीक्षा कक्ष में पहुंचते ही वह अचानक से गिर गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई थी।