उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में घर में लगी भीषण आग, 4 बच्चों समेत 7 मरे
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के माघी मठिया गांव में बुधवार दोपहर को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 7 लोगों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जिस समय आग लगी, उस समय सभी घर में सो रहे थे। आग घर के आगे झोपड़ी में लगी और फैलते हुए पक्के मकान तक पहुंच गई।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
हादसा
ऑटो चालक के परिवार में सिर्फ बेटी बची
हिंदुस्तान के मुताबिक, गांव के शेर मोहम्मद पैर से दिव्यांग हैं और ऑटो चलाते हैं। बुधवार को वह बाहर थे, जबकि घर पर उनकी पत्नी फातिमा (30), बेटियां कुलसुम (13), रोकई (6), आयशा (4), अमीना (2), खतीजा (2 महीने), दादा शफीक (72) और दादी मोतीरानी (68) थीं।
दोपहर में सभी घर में सो रहे थे, तभी अचानक आग लगी। इसमें फातिमा, रोकई, आयशा, अमीना, खतीजा, शफीक और मोतीरानी की मौत हो गई। कुलसुम गंभीर रूप से झुलसी हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में भीषण आग को बुझाने की कोशिश करते गांव वाले
#कुशीनगर के मठिया गांव में अचानक लगी भीषण आग, आग लगने से 6 घर जल हुए खाक, आगजनी में एक ही परिवार के चार बच्चों सहित 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 3 लोग बुरी तरह घायल।
— TheuttarpradeshNews.com (@TheUPNews) May 10, 2023
आगजनी से हुई जनहानि पर सीएम योगी ने गहरा दुःख व्यक्त किया।#Kushinagar @kushinagarpol @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/VWWohmOkk0