
नोएडा: गोल्फ सिटी सोसाइटी के पास मार्केट में लगी भीषण आग, धमाके से सहमे लोग
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी के पास एक मार्केट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग ने मार्केट में कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विकराल आग दिख रही है।
हादसा
आग के बीच में धमाका भी हुआ
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मार्केट में आग लगी, वहां ज्यादातर फास्ट फूड की दुकानें हैं। यहां कई दुकानों में गैस सिलेंडर भी रखा था, जिसमें आग लग गई थी।
सुबह आग लगने पर सबसे पहले स्थानीय लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की, बाद में दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान तेज धमाका भी हुआ, जिससे सिलेंडर फटने की आशंका है।
बता दें, इस मार्केट में शाम को काफी भीड़ और चहलपहल होती है।
ट्विटर पोस्ट
आग का भयावह दृश्य
NOIDA
— हिमांशु शुक्ल (@himanshu_kanpur) May 7, 2024
गोल्फ सिटी मार्केट में लगी भीषण आग!
अवैध मार्केट आखिर किसके इशारे पर हैं संचालित?
सेक्टर 75 में बनीं है अवैध मार्केट!
PS 113@CeoNoida @noidapolice pic.twitter.com/VoI0eCUjpZ