Page Loader
छत्तीसगढ़: रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हथियार लेकर घुसे 7 नकाबपोश युवक, 7 करोड़ रुपये लूटे
छ्त्तीसगढ़ के रायगढ़ के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 7 करोड़ रुपये की डकैती (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

छत्तीसगढ़: रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हथियार लेकर घुसे 7 नकाबपोश युवक, 7 करोड़ रुपये लूटे

लेखन गजेंद्र
Sep 19, 2023
06:33 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार सुबह 7 नकाबपोश युवक हथियार लेकर एक्सिस बैंक में घुस गए और आसानी से 7 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने घरघोड़ा मार्ग स्थित बैंक में सुबह 9ः00 से 10ः00 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने बैंक के प्रबंधक को पैर में चाकू मारकर घायल कर किया और ग्राहकों को कमरे में बंद कर दिया। प्रबंधक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।

डकैती

ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे डकैत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी अपराधी पूरी योजना के साथ ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे। सभी बाइक से बैंक पहुंचे और एक-एक करके बैंक में प्रवेश किया। उन्होंने चाकू और बंदूक से प्रबंधक पर हमला किया और उनसे स्ट्रांग रूम की चाभी ले ली। इसके बाद 7 करोड़ रुपये के नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें अपराधी बैग लादकर बाइक से जाते दिख रहे हैं।

बयान

अलग-अलग दिशाओं में भागे अपराधी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात के समय सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं थे। डकैती को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बाइक से अलग-अलग दिशा में फरार हो गए। सिटी कोतवाली के अंतर्गत हुई वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि CCTV के आधार पर जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही आपराधियों को पकड़ा जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

लूट के बाद बाइक से फरार होते दिखे बदमाश