Page Loader
दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली में स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Dec 14, 2024
09:45 am

क्या है खबर?

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। शुक्रवार को 30 स्कूलों को धमकी मिलने के बाद शनिवार को आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) सहित कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरू की, लेकिन अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।

धमकी

सुबह 6 बजे मिली धमकी की सूचना

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्कूलों को ईमेल के जरिए ये धमकी मिली है। धमकी में स्कूलों को पूरी तरह से खाक करने की बात कही गई है। स्कूल प्रबंधन ने दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को सुबह 6 बजे इसकी सूचना दी। थी इसके बाद पुलिस, दमकल, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीमें स्कूल परिसर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। हालांकि, जांच में कुछ नहीं मिला है। अधिकारियों ने बताया कि अभी भी मौके पर पुलिस बल तैनात है।

ट्विटर पोस्ट

धमकी के बाद मौके पर तैनात पुलिस बल

सिलसिला

नहीं थम रहा है धमकियों का सिलसिला

दिल्ली में स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गत शुक्रवार को दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश DPS, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को धमकी मिली थी। उससे पहले सोमवार (9 दिसंबर) को करीब 40 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी। उससे पहले सितंबर में भी 100 से अधिक स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में सभी धमकियां झूठी पाई गई।