
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में स्कूल की 13 छात्राओं के यौन शोषण का मामला क्या है?
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के तिलहर में एक सरकारी स्कूल में 13 बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है, जिसमें 3 शिक्षक शामिल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मुख्य आरोपी कंप्यूटर शिक्षक (अनुदेशक) मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि प्रधानाचार्य अनिल कुमार और शिक्षिका शाजिया पर वारदात में साथ देने का आरोप लगा।
सभी आरोपियों पर अनुसूचित जाति और जनजाति के अलावा POCSO अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
हरकत
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जिन छात्राओं के साथ गलत काम हुआ है, उनमें से एक ने घर में आपबीती बताई थी। छात्रा ने बताया कि स्कूल में शिक्षक गलत तरीके से छूता है।
इसके बाद छात्रा के माता-पिता स्कूल पहुंचे थे। उनका दावा है कि स्कूल में कंडोम भी पड़े मिले थे। मामले में ग्राम प्रधान ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
फिलहाल सहायक शिक्षक समेत प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है।
जांच
मामले की जांच के लिए टीम का गठन
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कुमार गौरव ने बताया कि मुख्य आरोपी को जेल भेजने के बाद उसकी संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है। इसके अलावा विभागीय स्तर पर भी जांच टीम का गठन किया गया है।
छात्राओं की मेडिकल जांच के बाद उनके और अभिभावकों के बयान दर्ज किए गए हैं। बाल कल्याण समिति को भी सूचित किया गया है।
बता दें कि स्कूल में 112 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि घटना के बाद केवल 40 छात्र ही स्कूल पहुंचे।