आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार रात करीब 9:30 बजे भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत होने की खबर है।
यह भगदड़ वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्रों के पास हुई, जहां सुबह से ही करीब 4,000 श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट लेने के लिए कतार में खड़े थे।
रिपोर्ट के अनुसार, जब श्रद्धालुओं को टोकन वितरण के लिए बैरागी पट्टिडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई, तब अफरा-तफरी मच गई।
प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'तिरुपति में विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। यह दुखद घटना, जो उस समय हुई जब श्रद्धालु टोकन लेने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे।'
उन्होंने फोन पर उच्च अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली है।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया दुख
Pained by the stampede in Tirupati, Andhra Pradesh. My thoughts are with those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover soon. The AP Government is providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2025
द्वार
10 जनवरी को खोला जाना था द्वार
इस घटना के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के अध्यक्ष बीआर नायडू ने आपातकालीन बैठक बुलाई है।
जिस वैकुंठ द्वार पर हादसा हुआ है, उस द्वार को 10 जनवरी को खोला जाना था।
TTD के एक अधिकारी ने बताया था कि 10 से 19 जनवरी तक वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए खोले जाएंगे।
इसके लिए ही लोग टोकन लेने के लिए लाइन में लगे थे।
इन दिनों में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
बयान
TTD का आया बयान
TTD के चेयरमैन नायडू ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसमें 6 तीर्थयात्रियों की जान चली गई। अभी तक केवल एक तीर्थयात्री की पहचान हो पाई है, जबकि अन्य की पहचान होनी बाकी है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस घटना को लेकर बहुत गंभीर हैं और उन्होंने टेलीकांफ्रेंस के दौरान अधिकारियों के प्रबंधन पर असंतोष व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कल सुबह 11:45 बजे मृतकों के परिवारों से मिलेंगे।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Andhra Pradesh: Four people died in a stampede that occurred at Vishnu Nivasam in Tirupati during the distribution of Vaikunta Dwara Sarva Darshan tokens.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
CM N Chandrababu Naidu spoke to officials over the phone about the treatment being provided to the injured in the… pic.twitter.com/655uJ7NEiK