उत्तर प्रदेश: मेरठ में मणिपुर जैसी घटना; किशोरी का गैंगरेप कर वीडियो बनाया, 3 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मणिपुर जैसी घटना सामने आई है, जिसमें किशोरी का गैंगरेप कर उसको निर्वस्त्र किया और वीडियो बनाया गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों शाकिर, आलम और पप्पू को गिरफ्तार किया। एक आरोपी फरार है। घटना जिले के किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि किशोरी से गैंगरेप 3 महीने पहले हुआ, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।
आरोपी 2 महीने तक करता रहा यौन शोषण
मेरठ के एक गांव में रहने वाले शाकिर ने किशोरी को झांसा देकर फंसाया और कई बार यौन शोषण किया। 3 महीने पहले वह किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर जंगल ले गया और वहां उसने आलम, पप्पू, शोएब और हैदर के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया और वीडियो बनाया। किशोरी को वीडियो का डर दिखाकर आरोपी 2 महीने तक यौन शोषण करते रहे। इस बीच किशोरी के मना करने पर एक आरोपी ने वीडियो वायरल कर दी और पकड़े गए।