Page Loader
मणिपुर: 5 युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में मैतई संगठनों ने बुलाया बंद
मणिपुर के इंफाल में मैतई समुदाय की महिला संगठन ने बुलाया बंद (तस्वीर: X/@manipur_police)

मणिपुर: 5 युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में मैतई संगठनों ने बुलाया बंद

लेखन गजेंद्र
Sep 19, 2023
01:29 pm

क्या है खबर?

मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच इंफाल में 5 युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में मैतई समुदाय के महिला संगठन मीरा पैबी और अन्य 5 संगठनोंं ने 48 घंटे बंद का आह्वान किया है। यह सोमवार आधी रात से जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवकों को हथियार ले जाने और वर्दी पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संगठन उनकी रिहाई की मांग कर रहा है। बंद के दौरान मंगलवार को बाजार बंद रहे और कम वाहन चले।

विरोध

रद्द कीं गईं स्कूलों की परीक्षाएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंद को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को होने वाली मणिपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। परीक्षाओं को बाद की तारीखों पर आयोजित किया जाएगा। संगठन बाजार में दुकानें बंद करने का आह्वान कर रहे हैं और लोगों से समर्थन की अपील की है। उन्होंने कई प्रमुख सड़कों को भी अवरुद्ध कर दिया है।

विवाद

क्या है मामला?

मणिपुर पुलिस ने शनिवार को अत्याधुनिक हथियार रखने और फर्जी वर्दी पहनने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि पांचों आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और उसके बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों को कई राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े।