कर्नाटक: मंगलुरु में सड़क बंद कर इफ्तार पार्टी का आयोजन, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
क्या है खबर?
कर्नाटक के मंगलुरु में रविवार को अलग नजारा दिखा। यहां शहर के व्यस्त मुदिपु जंक्शन क्षेत्र में एक तरफ की सड़क को बंद कर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सड़क का एक हिस्सा कुर्सियों से पटा नजर आ रहा है और उस पर खाने के लिए सामान रखा जा रहा है।
इफ्तार पार्टी में शहर के छोटे-बड़े व्यापारी, स्थानीय लोग, रिक्शा चालक और दुकानदार शामिल हुए थे।
नोटिस
चुनाव आयोग ने लिया घटना का संज्ञान
इफ्तार के लिए सड़क को अवरुद्ध करने पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने घटना का संज्ञान लेते हुए आयोजक अबू बकर को नोटिस जारी किया है।
हालांकि, अभी तक आयोग की ओर से दिए नोटिस में कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद कर्नाटक समेत पूरे देश में आचार संहिता लागू है, जिसके बाद प्रशासन सीधे चुनाव आयोग के नियंत्रण में है।
ट्विटर पोस्ट
इफ्तार का सड़क पर आयोजन
कर्नाटक के मेंगलुरू में पब्लिक रोड को ब्लॉक कर के इफ़्तार का आयोजन…. pic.twitter.com/SJMBWN6crG
— Madhavi Agarwal (@madhavi_agarwal) March 31, 2024