तमिलनाडु: कोयंबटूर जिला अदालत में व्यक्ति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, वकील भी हुए घायल
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिला अदालत के परिसर में गुरुवार को एक व्यक्ति ने सुनवाई पर आई अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब फेंक दिया। घटना में कुछ वकील भी घायल हुए हैं। रामनाथपुरम के कावेरी नगर की रहने वाली 33 वर्षीय कविता को 2016 में एक बस यात्री से चेन चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह जमानत पर बाहर थी, लेकिन सुनवाई के लिए अदालत आती थी। घटना के बाद वकीलों ने आरोपी शिवकुमार को पकड़ लिया।
पति और दो बच्चों से अलग रह रही थीं कविता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कविता अपने पति शिवकुमार और दो बच्चों से अलग रह रही थीं। इस वजह से दंपति के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह जब कविता न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास सुनवाई के लिए गई थीं, तब शिवकुमार ने उनका पीछा किया। अदालत के गलियारे में दोनों में काफी बहस हुई, जिसके बाद प्लास्टिक की बोतल में छिपाकर लाए तेजाब को शिवकुमार ने कविता पर डाल दिया। कविता कोयंबटूर के अस्पताल में भर्ती हैं।
इस खबर को शेयर करें