Page Loader
दिल्ली: मेट्रो में महिला दोस्त की तस्वीर लेने पर युवक ने सैनिक को थप्पड़ मारा
दिल्ली मेट्रो में युवक ने मारा सेना के जवान को थप्पड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्लिकर)

दिल्ली: मेट्रो में महिला दोस्त की तस्वीर लेने पर युवक ने सैनिक को थप्पड़ मारा

लेखन गजेंद्र
Oct 12, 2023
05:59 pm

क्या है खबर?

दिल्ली मेट्रो से जुड़ा वाकया एक युवक ने सोशल मीडिया मंच रेडिट पर साझा किया है, जिसमें उसने बताया कि उसने मेट्रो में सेना के एक जवान को थप्पड़ मार दिया। युवक ने बताया कि जवान उनकी 24 वर्षीय महिला दोस्त की तस्वीरें ले रहा था, जो उसे पसंद नहीं आया। गुस्से में उसने जवान से मारपीट की। युवक को बाद में अपने किए पर पछतावा हुआ और उसने एक लंबा लेख रेडिट पर लिखा। उसने कोई शिकायत नहीं की।

विवाद

क्या है मामला?

अंशुल बंसल नाम के यूजर ने बताया कि सोमवार 9 अक्टूबर को शाम 4ः00 बजे अपनी एक दोस्त के साथ रोहिणी की ओर येलो लाइन से यात्रा कर रहा था और उसकी दोस्त ने घुटने तक पोशाक पहन रखी थी। सामने सेना की वर्दी में 40 वर्षीय व्यक्ति बैठे थे और उनकी बगल में एक युवक था, जिसने इशारा करके बताया कि व्यक्ति पैरों की तस्वीरें ले रहा है। बंसल गुस्से में जवान से भिड़ गया और फोन छीन लिया।

पछतावा

फोन की गैलरी में मिली महिला दोस्त की तस्वीरें देख बंसल ने खोया आपा

बंसल ने बताया कि जब उसने जवान के फोन की गैलरी चेक की तो उसमें उसकी दोस्त की तस्वीरें थीं। इस पर उसने अपना आपा खो दिया और जवान को जोर का थप्पड़ जड़ दिया। युवक ने लिखा, 'घटना के बाद लोग आसपास जमा हो गए और कुछ लोगों ने जवान पर हाथ उठाने का विरोध किया। जवान भी बेहद डर गया। शायद उसे परिवार के पता चलने और नौकरी जाने का डर था।' बाद में बंसल को पछतावा हुआ।