केरल: अधेड़ व्यक्ति ने बस में महिला के सामने किया हस्तमैथुन, तलाश जारी
केरल की सार्वजनिक परिवहन बस में एक अधेड़ व्यक्ति ने महिला को अपना गुप्तांग दिखाते हुए उसके सामने हस्तमैथुन किया। पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर व्यक्ति की तलाश कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेरुपुझा-तलिपरंबा रूट पर चलने वाली बस चेरुपुझा डिपो में खड़ी थी। इस दौरान व्यक्ति महिला के सामने बैठ गया और उसे देखकर सरेआम हस्तमैथुन करने लगा। महिला ने इस घटना का वीडियो बना लिया और फुटेज को सोशल मीडिया पर साझा किया।
अन्य लोगों के चढ़ने पर उतरा आरोपी
महिला यात्री ने घटना को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। महिला ने कहा कि वह बस के अंदर अकेली थी और डरी हुई थी। जब अन्य लोग बस में चढ़ने लगे तो आरोपी उतर गया। बता दें कि 2 सप्ताह पहले भी केरल की त्रिशूर-कोच्चि सार्वजनिक बस में एक यात्री ने युवतियों के सामने हस्तमैथुन किया था। युवतियों ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस खबर को शेयर करें