
बिहार: पटना में भैंस चुराने को लेकर लोगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या
क्या है खबर?
देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर लोगों की हत्या की जा रही है।
ताजा मामला सामने आया है बिहार की राजधानी पटना से, जहां भैंस चुराने का प्रयास करने पर लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
हालांकि, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना
फुलवारी शरीफ में भैंस चुराने का प्रयास कर रहा था मृतक युवक
फुलवारी शरीफ थानाप्रभारी रफीकुल रहमान ने बताया कि मृतक युवक पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास का निवासी आलमगीर (32) है।
वह मंगलवार रात को अपने एक अन्य साथी के साथ FCI रोड स्थित श्रीकांत राय के बाड़े में घुस गया था। वहां करीब एक दर्जन मवेशी बंधे हुए थे।
इस दौरान आलमगीर ने भैंस खोलने का प्रयास किया तो आवाज आने पर ग्रामीण जाग गए। इस पर आलमगीर का साथी तो फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया।
हमला
ग्रामीणों ने आलमगीर पर किया लाठी-डंडों से हमला
थानाप्रभारी रहमान ने बताया कि भैंस खोलने का प्रयास करते हुए पकड़े गए आलमगीर को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया और उसके बेसुध होने तक पीटते रहे।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीण मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने घायल आलमगीर को पटना के PMCH अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। उसे शरीर अंदरूनी हिस्सों में गहरी चोटें आई थी।
चोर
पेशेवर चोर था आलमगीर- थानाप्रभारी
थानाप्रभारी रहमान में बताया कि आलमगीर पेशेवर चोर था। वह पहले भी मवेशी चोरी के आरोप में जेल जा चुका था। दानापुर थाना इलाके में उसे मवेशी चोरी करते हुए पकड़ा गया था।
उसके खिलाफ दानापुर थाने में मामला भी दर्ज है। जेल से छूटने के बाद भी उसने अपनी आदत नहीं बदली और मवेशी चुराने के मकसद से ही वह फुलवारी शरीफ पहुंचा था। उसी दौरान जाग हो जाने पर ग्रामीणों ने उसे दबोचकर मारपीट कर दी।
कार्रवाई
मॉब लिंचिंग के मामले छह ग्रामीणों को किया गिरफ्तार
थानाप्रभारी रहमान में बताया कि बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद आलमगीर की मां नूरजहां समेत कई परिजन मौके पर पहुंच गए।
नूरजहां के बयान के आधार पर आलमगीर की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक छह जनों को गिरफ्तार किया है।
इनमें श्रीकांत राय, अशरफी राय, संचित राय, बादल कुमार, साधू राय, कन्हाई राय और रौशन कुमार शामिल है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।