राजस्थान: प्रेम प्रसंग में युवक की कैमरे के सामने पीट-पीट कर हत्या
राजस्थान के हनुमानगढ़ में में प्रेम प्रसंग के मामले में एक शख्स की कैमरे पर पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों द्वारा बनाए गए वीडियोज में कम से कम छह लोगों को पीड़ित को निर्दयता से पीटते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित की हत्या करने के बाद आरोपी उसके शव को उसके घर के सामने फेंक कर भाग गए। आरोपियों में महिला का पति और उसके परिजन शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
मामला हनुमानगढ़ जिले के प्रेमपुर गांव का है। आरोप है कि यहां के निवासी जगदीश मेघवाल का गांव की ही एक महिला के साथ विवाहेत्तर संबंध थे। गुरूवार को महिला के पति और परिजनों ने जगदीश को पकड़ कर डंडों और लात-घूसों से पीटा और पूरे घटनाक्रम के वीडियो भी बनाए। वीडियो में एक आरोपी को पीड़ित की गर्दन पर घुटना रखते हुए देखा जा सकता है, वहीं अन्य आरोपी उसे पीट रहे हैं।
पीड़ित के शव को घर के सामने फेंक कर भागे आरोपी
मारपीट के बाद आरोपी पीड़ित को प्रेमपुरा में ही उसके घर के आगे छोड़कर भाग गए। पीड़ित के पिता बनवारीलाल मेघवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने बेटे को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसकी सांसें नहीं चल रही थीं। उन्होंने बताया कि जगदीश गुरूवार को दोपहर 1:30 बजे के आसपास घर से सूरतगढ़ जाने की कह कर निकला था और लौटते वक्त आरोपियों ने उसका अपहरण कर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।
11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, तीन से पूछताछ
हनुमानगढ़ पुलिस ने मामले में 11 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। ट्विटर के जरिए कार्रवाई की जानकरी देते हुए हनुमानगढ़ पुलिस ने लिखा, 'गांव प्रेमपुरा तहसील पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ में दिनांक 07.10.2021 को प्रेम प्रसंग को लेकर महिला के पति और परिजनों ने एक युवक की लाठियों से मारपीट कर हत्या कर दी थी जिसमें मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपी राउंड अप किए जा चुके हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।'
ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन के बाहर किया धरना प्रदर्शन
इससे पहले दिन में ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के शव का अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। पुलिस ने मामले में तत्पर कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है। मामले में ज्यादातर आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।