Page Loader
अकासा एयर की अहमदाबाद-बेंगलुरू फ्लाइट में यात्री ने पी बीड़ी, गिरफ्तार
अकासा एयर की अहमदाबाद-बेंगलुरू फ्लाइट में बीड़ी पीते शख्स पकड़ा गया (तस्वीर: विकिमीडिया)

अकासा एयर की अहमदाबाद-बेंगलुरू फ्लाइट में यात्री ने पी बीड़ी, गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
May 17, 2023
04:26 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद से बेंगलुरू जा रही अकासा एयर की उड़ान में एक 56 वर्षीय व्यक्ति को शौचालय में बीड़ी पीते पकड़ा गया। विमान के बेंगलुरू हवाई अड्डा पर उतरने के बाद एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यात्री पर सहयात्रियों की जान जोखिम में डालने का आरोप लगा है। आरोपी की पहचान राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र के रहने वाले प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। वह अपनी पहली विमान यात्रा कर रहे थे।

लापरवाही

आरोपी ने कहा- ट्रेन में पीता था, इसलिए फ्लाइट में भी पी बीड़ी

आरोपी प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह नियमित रूप से ट्रेन से यात्रा करते हैं और शौचालय के अंदर धूम्रपान करते आए हैं। यही सोचकर उन्होंने फ्लाइट में भी ऐसा ही किया। प्रवीण ने बताया कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी। आरोपी यात्री को बेंगलुरू की केंद्रीय जेल भेज दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा तलाशी के दौरान बीड़ी का पता आसानी से लगाया जा सकता था, लेकिन इसमें चूक हुई।