Page Loader
उत्तर प्रदेश: कुत्तों के डर से छिपे युवक को चोर समझ भीड़ ने पीटा, मौत

उत्तर प्रदेश: कुत्तों के डर से छिपे युवक को चोर समझ भीड़ ने पीटा, मौत

Jul 23, 2019
02:29 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कुछ दिनों पहले भीड़ ने एक युवक को चोर समझकर जिंदा जलाने की कोशिश की थी। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित युवक को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने छह नामजद अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी की तलाश जारी है।

मामला

बाराबंकी के देवा थाने इलाके का है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला बाराबंकी के देवां थाना इलाके का है। जहां चार दिन पहले सुजीत गौतम (28) पत्नी को लेने गांव आए थे। लेकिन कुत्तों के दौड़ाने के कारण वह एक छप्पर के नीचे छिप गए। जिसके बाद लोगों ने उन्हें चोर समझकर पीटना शुरु कर दिया। भीड़ ने सुजीत को पीटने के बाद पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने 40 प्रतिशत जल चुके सुजीत को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था।

घटना

भीड़ ने सुजीत की एक न सुनी

दरअसल, देर रात सुजीत अपनी पत्नी को लेने गांव आए थे। जहां कुत्तों के दौड़ाने के बाद वह एक छप्पर के नीचे छुप गए थे। कुत्तों की आवाज़ सुनकर गांव वाले जाग गए और चोर-चोर की आवाज़ लगाने लगे। इसके बाद भीड़ ने युवक सुजीत को पकड़कर बेरहमी से पीटा। हालांकि, सुजीत ने गांव वालों को अपनी पहचान बतायी, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी। भीड़ ने सुजीत के बताए पते पर जाकर उसके ससुर की भी पिटाई की।

बातचीत

भाभी को लेने गया था सुजीत- बहन

राजधानी लखनऊ में अपने भाई का इलाज करा रही सुजीत की बहन ने बताया कि उसके भाई और भाभी में झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद भाभी अपने मायके चली गई थी। रात के समय सुजीत ससुराल अपनी पत्नी को लेने जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित सुजीत को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बातचीत

मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा, "18 जुलाई की रात को एक युवक जा रहा था, तभी उसे कुछ ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा और जला दिया। पीड़ित को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।" उन्होंने आगे कहा, "मामले में दोषियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।"